आग के तांडव से बलिया के खेतों में लगी 200 बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

On

बलिया में सोमवार को एक बार फिर आगजनी की घटना देखने को मिली.

बलिया में सोमवार को एक बार फिर आगजनी की घटना देखने को मिली. सुरेमनपुर दिरांचल के सरयू नदी के पार स्थित अधिसीझुवा और गोपालनगर मौजा में अचानक आग लगने से 200 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. दावा है कि मौके पर न तो दमकल पहुंची और न ही कोई पुलिसकर्मी। आग को बुझाने में ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से गोपालनगर के किसान कपिल सिंह की गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से महाबीर यादव, छोटू यादव, भुवर यादव, गोपालनगर निवासी राजेश यादव, घोधर निवासी सुरेश यादव, घोधर निवासी नन्हक यादव समेत 200 बीघे में खड़े बीस से अधिक किसान झुलस गये.

वहीं डिप्टी कलेक्टर आत्रेय मिश्रा के मुताबिक नुकसान का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर रवाना कर दिया गया है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इस बाजार समिति को भुगतान का अनुरोध करने वाला एक पत्र भेजा जाएगा। स्थानीय आगजनी की घटनाओं से किसान दहशत में हैं।

Tags

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई
बांसडीह, बलिया : एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बांसडीह तहसील से राजस्व कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को...
खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से आहत होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत 
भाजपा की जीत और पेंशन आंदोलन का भविष्य : उठ रहे सवालों के बीच बलिया अटेवा का बड़ा बयान
बलिया में थानाध्यक्ष पर मुकदमा
बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला
प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली, रिश्ते में दोनों थे जीजा-साली
बलिया बेसिक शिक्षा के लिए बड़ी खबर, खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र से बढ़ी हलचल