
आग के तांडव से बलिया के खेतों में लगी 200 बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
बलिया में सोमवार को एक बार फिर आगजनी की घटना देखने को मिली.
बलिया में सोमवार को एक बार फिर आगजनी की घटना देखने को मिली. सुरेमनपुर दिरांचल के सरयू नदी के पार स्थित अधिसीझुवा और गोपालनगर मौजा में अचानक आग लगने से 200 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. दावा है कि मौके पर न तो दमकल पहुंची और न ही कोई पुलिसकर्मी। आग को बुझाने में ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से गोपालनगर के किसान कपिल सिंह की गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से महाबीर यादव, छोटू यादव, भुवर यादव, गोपालनगर निवासी राजेश यादव, घोधर निवासी सुरेश यादव, घोधर निवासी नन्हक यादव समेत 200 बीघे में खड़े बीस से अधिक किसान झुलस गये.
वहीं डिप्टी कलेक्टर आत्रेय मिश्रा के मुताबिक नुकसान का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर रवाना कर दिया गया है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इस बाजार समिति को भुगतान का अनुरोध करने वाला एक पत्र भेजा जाएगा। स्थानीय आगजनी की घटनाओं से किसान दहशत में हैं।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List