
ऐ -पी-ओ पद हासिल कर नन्दनी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
बकेवर - फतेहपुर। कस्बे में लोक सेवा आयोग में 30वीं रैंक प्राप्त कर नन्दनी गुप्ता ने सहायक अभियोजन अधिकारी का पद हासिल किया।
बकेवर,फतेहपुर। कस्बे में लोक सेवा आयोग में 30वीं रैंक प्राप्त कर नन्दनी गुप्ता ने सहायक अभियोजन अधिकारी का पद हासिल किया। चार बेटियाँ और एक बेटे ने आज अपने पिता का मान बढ़ाया। क्षेत्रवासियों द्वारा बधाई दी जा रहीं हैं। पिता ने कहा कि मेरे बच्चों ने आज मेरा गौरव बढ़ा दिया है।
नन्दनी ने बताया कि शुरुआती शिक्षा से इंटरमीडिएट तक बकेवर, और स्नातक बिंदकी रोड के बाद, प्रयागराज में रहकर लॉ ( स् स् ठ)करने के बाद कोचिंग के माध्यम से तैयारी की। माँ अंजू और पिता कृष्ण कुमार गुप्ता के सहयोग से और अपनी बहनों की से प्रेरणा मिली अंकिता व आकांक्षा प्राइमरी शिक्षक, डॉक्टर निवेदिता असिस्टेंट प्रोफेसर और छोटे भाई आर्यन सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने समय-समय पर सहयोग देते रहे। जिससे आज मैं इस ऊँचाई पर पहुंची हूं। इसका पूरा श्रेय मेरे परिवार को जाता है स पीसीएस का मेन का रिजल्ट आना शेष है मुझे विश्वास है कि मेरा चयन इसमें भी हो जायेगा।
इनसेट-
मेरे पिता वन विभाग में दरोगा के पद पर रहकर सभी भाई-बहनों को इस शिखर तक पहुंचाया। मैं ऑनलाइन क्लासेस व आठ से दस घंटे प्रतिदिन की कड़ी मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुंची हूँ। अगर तैयारी कर रहे छात्र मजबूत संकल्प के साथ नियमित रूप से तैयारी करे तो सफलता अवश्य मिलेगी।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List